• District 3232J

    Need Base Service Plus

Club Social Activities

Hunger project @ Gurudwara

05 Jan 2026

International Hunger Week – Food Service दिनांक 5 जनवरी को लायंस क्लब गांधीधाम न्यू होराइजन द्वारा अंतरराष्ट्रीय हंगर वीक के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में भोजन सेवा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समय: 12:30 PM से 01:00 PM स्थान: गुरुद्वारा साहिब इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत जरूरतमंदों को श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ भोजन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। Members Present: Ln. Neha gor thakar Zc Gurpreet Kaur kochar Beneficiaries: 480 यह सेवा कार्य मानवता एवं सेवा के उद्देश्य को समर्पित रहा और प्रकल्प सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। सादर, Ln. सीमा भौमिक क्लब सेक्रेटरी लायंस क्लब गांधीधाम न्यू होराइजन

Benefited People 480
Raised Of Amount 0
Donated Of Amount 10000
District 3232J

Please wait...