• District 3232J

    Need Base Service Plus

Club Social Activities

2nd Cabinet Meeting @sasan gir

08 Nov 2025

दिनांक 8 व 9 नवंबर को हमने सासन गिर स्थित अनंतम रिसॉर्ट में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में भाग लिया। इस आयोजन की मेजबानी लायंस क्लब जूनागढ़ गिरनार एवं लायन जयकिशन देवानी द्वारा अत्यंत सुंदर और व्यवस्थित रूप से की गई। यह अनुभव वास्तव में यादगार रहा। हमारे क्लब से तीन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ने सक्रिय रूप से भाग लिया: गुरप्रीत कौर कोचर – ज़ोन चेयरपर्सन, सुभ्रोता बिस्वास – DCS यूथ (माइक्रो), नेहा ठाकर – DCS फैमिली वूमेन एंपावरमेंट होस्ट क्लब द्वारा हमें अत्यंत उत्तम आतिथ्य प्राप्त हुआ। उनका प्रेम, टीमवर्क और सदस्यों की आपसी बॉन्डिंग आयोजन में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। विशेष रूप से यह सराहनीय था कि उन्होंने सभी सदस्यों को पंजीकरण राशि भी वापस की। इस कैबिनेट मीटिंग में हमारे क्लब को हमारी उत्कृष्ट गतिविधियों, समय पर रिपोर्टिंग और समर्पित सेवा कार्यों के लिए विशेष प्रशंसा मिली। साथ ही, हमें लायंस इंटरनेशनल द्वारा Membership Excellence Badge Award से सम्मानित किया गया, जो हमारे क्लब के लिए गर्व का क्षण है। मुझे महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण देने का सौभाग्य भी मिला, जिसे सभी ने सराहा। सासन गिर में यह अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा… जहाँ लायंस एक साथ मिलकर सीखते हैं, सेवा करते हैं, आनंद लेते हैं और स्वयं को तरोताज़ा महसूस करते हैं। इन सर्विस, नेहा गोर ठाकर प्रेसिडेंट, लायंस क्लब न्यू होराइज़न गांधीधाम

Benefited People 210
Raised Of Amount 0
Donated Of Amount 0
District 3232J

Please wait...