
Please wait...
*सेवा प्रकल्प रिपोर्ट: सिलाई मशीन वितरण – लायंस क्लब न्यू होराइजन गांधीधाम* 5 जुलाई 2025 को लायंस क्लब न्यू होराइजन गांधीधाम द्वारा दो ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को स्वावलंबी तरीके से आगे बढ़ा सकें। इस सेवा कार्य में निम्न विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही: PMJF लायन मोना देसाई (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – डिस्ट्रिक्ट F2) DG MJF लायन अभय शाह PDG लायन हरिभाई चावला MJF लायन मीना मेहता PMJF लायन धीरन मेहता PMJF लायन हर्षा मेहता RC MJF लायन कमलबेन जोशी ZC लायन गुरप्रीत कौर कोचर यह प्रोजेक्ट लायन सुब्रतो बिस्वास और हमारे क्लब के एक सद्भावी शुभचिंतक के सहयोग से संभव हो पाया। लाभार्थियों ने यह वादा किया कि वे इन सिलाई मशीनों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनेंगी और भविष्य में अन्य ज़रूरतमंदों की सहायता भी करेंगी। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन नेहा गोर ठाकर ,सभी सदस्यगण, तथा लायंस क्लब न्यू होराइजन गांधीधाम की पूरी टीम उपस्थित रही और इस नेक कार्य में भाग लिया। यह सेवा परियोजना हमारे क्लब के "हम सेवा करते हैं" के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है। धन्यवाद एवं शुभकामनाएं, लायन सीमा भौमिक सचिव लायंस क्लब न्यू होराइजन गांधीधाम
Benefited People | 2 |
Raised Of Amount | 0 |
Donated Of Amount | 16000 |
Please wait...