• District 3232J

    Need Base Service Plus

Club Social Activities

Women's rights Awarness lecture on POCSO

14 Jul 2025

*लायंस क्लब न्यू होराइज़न गांधीधाम - POCSO और महिलाओं के कानून पर जागरूकता व्याख्यान* दिनांक 14 जुलाई 2025 को, लायंस क्लब न्यू होराइज़न गांधीधाम द्वारा Zetts प्रा. लि., KASEZ की महिला कर्मचारियों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान हमारी सदस्य एडवोकेट लायन रीता शाह द्वारा लिया गया। रीता जी ने POCSO कानून और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित नियमों पर गहराई से जानकारी दी और कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनके सवालों के जवाब भी दिए। यह सत्र महिला कर्मचारियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। 💐 महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम! उपस्थित सदस्य: लायन रीता शाह, लायन गुरप्रीत कौर कोचर, लायन नेहा गोर ठाकर, लायन स्मिता सिंह, लायन सुब्रोतो बिस्वास, लायन सीमा भौमिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं, क्लब सचिव – लायन सीमा भौमिक

Benefited People 600
Raised Of Amount 0
Donated Of Amount 0
District 3232J

Please wait...